मरहम

ना जाने कितने साल चले वो मुकदमे,
जब किसीं फुल सी बच्ची की इज्जत लुट गयी I

इतना शोर क्यू करते हो जनांब,
क्या तुम्हांरी दुकान टूट गयी ?.

वो भी किसीं बच्ची का बाप होगा,
इतना बडा कदम उठाणे से पहले,
उसने कुछ तो सोचा होगा I

जब आधे जले शरीर को देख,
खून उसका भी तो खौला  होगा.

दुकान तो उसकी भी थी ,
पर व्यापार छोड, उसने हमारे जजबातो को देख लिया,
बरसो से खून बहते जखम पर,
उसने कुछ मरहम सा रख दिया

Comments

Popular posts from this blog

हुंदका

खरंच का लेक तेव्हा परकी होते ?

अन तु हसलीस